वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून का आगामी पांच-दिवसीय ग्रीष्मोत्सव बुधवार 14 मई से रविवार 18 मई, 2025 तक”

ओ३म्
“वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून का आगामी पांच-दिवसीय ग्रीष्मोत्सव बुधवार 14 मई से रविवार 18 मई, 2025 तक”
==============
वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून 15 दिसम्बर 2025 को स्थापित ईश्वर के उपासकों व साधकों के लिये साधना, उपासना, सत्संग करने तथा दैनिक यज्ञ में भाग लेने के लिए एक उत्तम स्थान है। यहां साधकों के लिये कुटियों का निर्माण किया गया है जहां एकान्त साधना कर साधक द्वारा ईश्वर उपासना व भक्ति में उच्च स्थिति को प्राप्त किया जा सकता है। वैदिक साधन आश्रम, तपोवन की स्थापना अमृतसर के एक ईश्वर, देशभक्त, धनवान एवं दानी महानुभाव बावा गुरमुख सिंह जी द्वारा आर्यसमाज के शीर्ष विद्वान् एवं संन्यासी महात्मा आनन्द स्वामी की प्रेरणा से की थी। महात्मा आनन्द स्वामी जी स्वयं भी योगगुरु स्वामी योगेश्वरानन्द सरस्वती के शिष्य थे और उन्होंने आश्रम की तपोभूमि में वर्ष में कई कई सप्ताह तक यहां रहकर साधना के द्वारा योग में उच्च स्थिति को प्राप्त किया था। वर्तमान में वैदिक साधन आश्रम का संचालन ऋषि दयानन्द एवं वैदिक धर्म व संस्कृति के दृण अनुरागी एवं इस संस्था के यशस्वी प्रधान श्री विजय कुमार आर्य जी एवं यशस्वी मंत्री श्री प्रेम प्रकाश शर्मा जी द्वारा किया जा रहा है। आश्रम की कई एकड़ में विस्तृत एक तपोभूमि पावन स्थान है जो आश्रम की मुख्य इकाई से 3 किमी. दूरी पहाड़ों की चोटी पर वनों से आच्छादित है। यह स्थान एक अत्यन्त शान्त एवं प्रदूषणरहित क्षेत्र है जहां साधना की सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध हैं। स्वामी योगेश्वरानन्द सरस्वती, महात्मा आनन्द स्वामी जी तथा अन्य प्रमुख योगीजन यथा महात्मा प्रभु आश्रित जी, महात्मा दयानन्द वानप्रस्थ, स्वामी दिव्यानन्द जी एवं स्वामी चित्तेश्वरानन्द सरस्वती जी आदि ने इसी स्थान पर समय समय पर साधना व उपासना की है और अपनी आत्माओं को योग की उच्च स्थिति को प्राप्त कराया है। यह भी बता दें कि यह तपोभूमि एक दर्शनीय स्थान है। ऐसा स्थान आर्यसमाज में अन्यत्र कहीं है, हमें ज्ञात नहीं है। इस तपोभूमि के दर्शन करने का सबसे अच्छा अवसर वैदिक साधना आश्रम, तपोवन के वर्ष में दो बार होने वाले ग्रीष्मोत्सव एवं शरदुत्सवों पर ही सुलभ होता है। उत्सव के शनिवार के दिन यहां पर सभी आये हुए श्रद्धालु सत्संग करते हैं। तपोभमि की यज्ञशाला में यज्ञ, भजन एवं सत्संग होते हैं। वहीं पर नाश्ते एवं दिन के भोजन की व्यवस्था भी की जाती है। यहां आये हुए ऋषि भक्तों को उत्सव के शनिवार के दिन पांच से छः घण्टे इस स्थान पर रहने का सुअवसर प्राप्त होता है।

वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून का आगामी ग्रीष्मोत्सव बुधवार दिनांक 14 मई से रविवार दिनांक 18 मई, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में यहां प्रतिदिन योगसाधना, प्रातः व सायं सन्ध्या-उपासना, भजन, प्रवचन एवं अनेक विषयों पर सम्मेलन सहित आश्रम द्वारा संचालित तपोवन विद्या निकेतन जूनियर हाईस्कूल विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं अन्य कार्यक्रम होते हैं। इस बार उत्सव पर विशेष रूप से राष्ट्र रक्षा सम्मेलन, युवा सम्मेलन, नारी जीवन रक्षा सम्मेलन तथा योग एवं उपासना सम्मेलनों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस उत्सव में भाग लेने वाले धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को अनेक विद्वानों एवं भजनोपदेशकों के श्रीमुख से उपदेश एवं भजनों को सुनने का अवसर प्राप्त होगा। उपदेश एवं भजनों के लिए आमंत्रित विद्वान निम्न हैः

उपदेश करने वाले विद्वानः

1- आचार्य आशीष दर्शनाचार्य जी
2- पं. उमेश चन्द्र कुलश्रेष्ठ जी, आगरा
3- आचार्य पं. शैलेशमुनि सत्यार्थी जी – सभी कार्यक्रमों का संचालन आप के द्वारा किया जायेगा।
4- आचार्या डा. अन्नपूर्णा जी
5- डा. धनंजय आर्य जी
6- डा. सुखदा सोलंकी जी
7- पं. वेदवसु शास्त्री जी
8- युवा आर्य विद्वान् पं. अनुज शास्त्री जी

भजनोपदेशकः

1- पं. नरेशदत्त आर्य जी, बिजनौर
2- महात्मा आर्यमुनि जी पूर्वनाम पं. रूवेल सिंह आर्य
3- श्रीमती मीनाक्षी पंवार जी

यज्ञ के ब्रह्माः- आचार्य रवीन्द्र कुमार आर्य जी, देहरादून
यज्ञ में मंत्र पाठ – श्री देवेन्द्र कुमार जी एवं आचार्या भावना जी

आश्रम में उत्सवों के पांचों दिन प्रातः 4:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक योगसधना का अभ्यास कराया जायेगा। इसका संचालन व प्रशिक्षण स्वामी योगेश्वरानन्द, देहरादून जी करेंगे।

स्वामी चित्तेश्वरानन्द सरस्वती जी तपोवन आश्रम के सभी उत्सवों में उपस्थित होते रहे हैं। वर्तमान समय में वह कुछ अवस्थ चल रहे हैं। आशा है कि वह पूर्णाहुति वा समापन दिवस पर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जिससे उत्सव में आये हुए सभी ऋषिभक्त उनके दर्शन कर सकेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त सकेंगे।

यज्ञ की पूर्णाहुति रविवार दिनांक 18-4-2025 को प्रातः 9.00 बजे होगी। इसके बाद भजन, प्रवचन एवं कुछ अन्य क्रार्यक्रम होंगे। इसी दिन 2.00 बजे अपरान्ह कार्यक्रम वा उत्सव का समापन होगा।

वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून ने सभी धर्मप्रेमी ऋषिभक्तों को सादर आमंत्रित किया है। सभी बन्धुओं के लिये आवास, भोजन आदि की व्यवस्था आश्रम परिसर में की जायेगी। कृपया आने से पूर्व आश्रम के मंत्री श्री प्रेमप्रकाश शर्मा जी को मोबाइल फोन नं. 9412051586 पर अपनी एवं आने वाले अने मित्र व परिवारों के सदस्यों की संख्या की जानकारी प्रदान करने की कृपा करें। ओ३म् शम्।

-मनमोहन कुमार आर्य