बस्ती – आर्य वीर दल बस्ती द्वारा संरक्षक ओम प्रकाश आर्य के नेतृत्व में लगभग एक महीने तक शारीरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविरों का आज उमा पब्लिक स्कूल बस्ती से प्रारम्भ हो गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए आचार्य देवव्रत आर्य कमिश्नरी संचालक आर्य वीर दल बस्ती ने बताया कि स्वास्थ्य व चरित्र से ही उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिससे व्यक्ति स्वयं के साथ साथ परिवार, समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकता है। आर्य वीर दल संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय, व सेवा भाव के उद्देश्य के साथ कार्य कर रहा है। इन शिविरों के माध्यम से समाज को चरित्रवान व पुरूषार्थी नागरिक प्राप्त होते हैं। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कलम उनकी जय बोलती है जो किसी न किसी पावन उद्देश्य के लिए जीते हैं। गुरु के आदेश का पालन करके ही उत्तम सृजन कर सकते हैं। इससे पूर्व आर्य वीर दल के प्रशिक्षक राहुल आर्य ने बच्चों को सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार आदि का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आर्य वीर अपने सेवा व संस्कार से देश को उन्नति की ओर ले जाता है। सहायक प्रशिक्षक राम तनय और महिमा ने बच्चों को प्रशिक्षण में सहयोग किया। प्रबंधक अनूप कुमार मिश्र कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के भीतर स्वावलंबन की भावना का विकास होता है। जिससे अध्ययन में भी उनकी रुचि बढ़ती है। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस शिविर का समापन 8मई को जनवरी को होगा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।