प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई संपन्न 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय

बाघराय / प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ जिले के बिहार ब्लॉक के संसाधन केंद्र सुंदरगंज में उत्तर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर विकासखंड बिहार ब्लॉक के संसाधन केंद्र सुंदरगंज में आज दिनांक 27-07- 23 को प्राथमिक शिक्षक संघ बिहार की कार्य समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई संपन्न,जिसमें बैठक को लेकर आगामी आंदोलन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई और बैठक की अध्यक्षता विकासखंड बिहार के अध्यक्ष मानवेंद्र द्विवेदी ने किया और बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मानवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 10-08-23 से 15-8-23 के मध्य स्थानीय विधायक को मांग पत्र ज्ञापन दिया जाना है,और अगले चरण में दिनांक 4-09- 23 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा,और इस प्रकार सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील आह्वान किया कि उक्त तिथि में अपनी मांग के समर्थन में सभी लोग एकजुट रहे,और बैठक का संचालन प्रभा शंकर पांडे ने किया,और इस अवसर पर संघ के मंत्री बालेंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता उपाध्यक्ष शशिकांत मिश्र कोषाध्यक्ष अमरचंद कंटक ,राकेश, प्रवीण कुमार,रजनीश मिश्र, नीरज ,सुनील ,कृष्ण कुमार, अमित सिंह, विनोद कुमार ,आदि शिक्षक/शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *