अयोध्या 27 जुलाई जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी नेअपना अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी अयोध्या से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग उठाई ।आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें जिले में तमाम जन समस्याओं की जानकारी देते हुए उसके निस्तारण की मांग की। सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है ऐसे में वोल्टेज बेहद खराब चल रहा है लोगों को बिजली की इन दिनों बेहद आवश्यकता है ऐसे में इस समस्या का त्वरित निस्तारण जरूरी है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सड़कों के किनारे डाली गई पाइपों को लेकर तमाम समस्याएं उत्पन्न हुई जिससे ग्रामीणों को बहुत असुविधा हो रही है इसके अलावा तमाम सड़कें ऐसी हैं जहां इतने गड्ढे हैं कि उस पर चलना दूभर है ।उन्होंने बताया कि तारुन बीकापुर आगा गंज पिपरी से पिछौरा चौराहे तक 3 किलोमीटर तक जर्जर मार्ग बेहद परेशानियों का सबब बना हुआ है ।इसके अलावा पूरे शहर को निर्माण कार्य के लिए इस तरह ब्लॉक किया गया है कि लोगों का आना-जाना दूभर हो चला है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा ईद मिलादुन्नबी बारावफात जैसे त्यौहार आने वाले हैं इन तमाम विकास कार्यों को इन त्योहारों से पहले पूरा कर लिया जाए ।उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 पुरुषोत्तम नगर चांदपुर हरबंस में पंचायत भवन ग्राम सचिवालय महानगर में है आंगनबाड़ी कार्यकत्री को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पंचायत भवन को नेहरू युवा संगठन से मुक्त कराए जाने की जरूरत है ।उन्होंने बताया कि महानगर में ग्रामीण अंचल के 41ग्राम सभा जुड़ी हैं उनका बिजली का बिल शहरी बिल के रूप में लिया जा रहा है परंतु बिजली ग्रामीण अंचल की सप्लाई के रूप में दी जा रही है उनको शहर से जोड़ा जाना जरूरी है। इसके अलावा जनपद के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं मिल रही है इसे भी दिलाया जाए ।
पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जनसमस्याओं से जुड़े हुए मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।उन्होंने बताया कि ज्ञापन लेकर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल ओपी पासवान अंसार अहमद बब्बन राकेश चौरसिया विशाल यादव मौजूद रहे।