बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ में हीरालाल यादव को प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त बनाया गया है, उल्लेखनीय है कि अरविंद कुमार श्रीवास्तव के प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त होने पर प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार ने हीरालाल यादव को यह दायित्व सौंपा है, जिला सचिव लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें बेसिक कोर्स से लेकर लीडर ट्रेनर कोर्स तक के तमाम कोर्सो में अरविंद श्रीवास्तव की सरपरस्ती प्राप्त होती रही, स्काउटिंग में एलओसी और सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बस्ती के रूप में पहली मुलाकात अरविंद श्रीवास्तव से बस्ती में ही हुई थी, आगे के तमाम कोर्सो में भी वह एलओसी रहे, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त के रूप में एक शानदार कार्यकाल श्री श्रीवास्तव ने पूरा किया, जिला संस्था बस्ती की तरफ से अरविंद श्रीवास्तव के दीर्घायु होने और हीरालाल यादव के नए दायित्व के अभूतपूर्व कार्यकाल के लिए एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सुरभि सिंह, जिला स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सत्या पांडेय,भूपेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पांडेय, संगीता प्रजापति, ट्रेनिंग काउंसलर आदर्श, विजय, प्रमोद, गरिमा, मुस्कान आदि कामना ने कामना की है।