कुदरहा, बस्ती: यूपीएससी की परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल करने के बाद प्रियांशु मिश्र कुदरहा ब्लाक के छरदही गांव में रामेंद्र दुबे के घर अपनी बहन का आर्शिवाद लेने पहुंचे तो गांव के लोग फूल-मालाओं से स्वागत किए। बहन रोली दुबे ने भाई का आरती उतार कर स्वागत किया। जिस दौरान दोनों के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। भाई-बहन का प्यार देख सभी भाउक हो पड़े।
मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के मरयादपुर गांव निवासी प्रियांशु मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा ने देश के सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा उर्तीर्ण करने के बाद बहन के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्नातक तक की शिक्षा गांव पर ही प्राप्त करने के पश्चात 2018 में तैयारी करने दिल्ली गया। राजनीति विज्ञान से तैयारी शुरू किया और चौथे प्रयास में परीक्षा उर्तीण किया। इसका श्रेय माता-पिता, बहन व गुरुजनो को दी। बहन की शादी ब्लाक प्रमुख कुदरहा के भतीजा के साथ हुआ है। जिसका आर्शिवाद हमेसा मिलता रहता है।
स्वागत में नरसिंह प्रसाद, गंगाराम, आनंद दुबे, अजय, द्विगविजय गिरी, शकील अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।