अयोध्या में श्री प्रेमिका वर्धन भजन मंडली चेन्नई द्वारा आयोजित 10 दिवसीय श्रीराम उत्सव संकीर्तन का भव्य शुभारंभ

 

अयोध्या। श्री प्रेमिका वर्धन भजन मंडली चेन्नई ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनगरी अयोध्या में 10 दिवसीय श्रीराम उत्सव संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शंखनाथन जी और श्री सट्टा नाथा भागवता के नेतृत्व में चेन्नई से सैकड़ों रामभक्तों का दल अयोध्या पहुंचा और रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर आयोजन का शुभारंभ किया।
25 अप्रैल से 4 मई तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन का मुख्य केंद्र जानकी घाट स्थित मणिराम दास छावनी का सत्संग भवन है, जहां प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्रीराम नाम संकीर्तन, श्रीमद्भागवत पाठ, चतुर्वेद पारायण और कर्नाटक संगीत के विद्वानों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। श्री सट्टा नाथा भागवता ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के समय उन्होंने संकल्प लिया था कि श्रीरामलला के मंदिर में विराजमान होने के बाद वे अयोध्या में भव्य संकीर्तन उत्सव का आयोजन करेंगे। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारी भीड़ के कारण यह संभव नहीं हो पाया। अब उस संकल्प को पूरा करते हुए यह 10 दिवसीय आयोजन प्रेमिका वर्धन भजन मंडली की अगुवाई में संपन्न हो रहा है। इस आयोजन को पूज्य गुरु श्रीश्री मुरलीधर स्वामीजी की कृपा व आदेश तथा कांची कामकोटि पीठाधीश्वर श्री श्री शंकराचार्य स्वामीजी के आशीर्वाद से संपन्न किया जा रहा है। उत्सव के दौरान शंकर जयंती महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि यह आयोजन सभी जाति, संप्रदाय के लोगों के लिए खुला है और सभी रामभक्त सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग 500 श्रद्धालुओं के लिए अन्न क्षेत्र भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। रामभक्तों से अपील की गई है कि वे इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं और श्रीराम नाम संकीर्तन व भजन में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें।