नौतनवां / महराजगंज – कारगिल विजय दिवस* के अवसर पर नौतनवा नगरपालिका अध्यक्ष *बृजेश मणि त्रिपाठी* ने नगर में स्थित कारगिल वीर शहीद पूरन बहादुर थापा एवं शहीद प्रदीप कुमार थापा के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पित कर वीर शहीदों के सहादत को याद करते हुए उनको नमन किया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष *श्री त्रिपाठी* ने कहा कि मैं ऐसे वीर शहीदों को कोटि कोटि नमन करता हूँ जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देते हुये। कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करने का कार्य किये थें। और इनके सहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता । इस अवसर पर सभासद सुरेन्द्र जायसवाल,धर्मात्मा जायसवाल,अनिल जायसवाल,राहुल दूबे,दुर्गेश भारती,संजय मौर्या,सुग्रीम प्रसाद,जयप्रकाश मद्धेशिया,अजय दूबे,राकेश जयसवाल,अशोक गुप्ता, पूर्व सैनिक कर्नल धीरेन्द्र नाथ राय,नर बहादुर राना,डमर बहादुर,श्याम किशोर थापा,ऋखी राम थापा,तुल बहादुर थापा,नरेश राना,अमित बोरा,बबलू थापा,लील बहादुर राना,गणेश थापा,सुख बहादुर गले,सुनील क्षेत्रीय,मनोज गुरुग,रानी थापा,सोनी थापा,मैनुदीन,मनोज राणा ने भी वीर सपूतों के प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उनको नमन किया।