बस्ती। थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में नोहर चौधरी, उसकी पत्नी विद्यावती उर्फ संतोला और पुत्री लक्ष्मी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें राजाचक मोड़ पुलिया के पास से 25 अप्रैल की शाम 7:50 बजे पकड़ा।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा और लकड़ी का फावड़ा बरामद किया गया। मामले में रामबली कन्नौजिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन सुनीता, जो पति की मृत्यु के बाद नोहर चौधरी के साथ रहती थी, की गला कसकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि आर्थिक विवाद के चलते उन्होंने मिलकर सुनीता की हत्या कर दी और फिर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।