पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, असलहा व नगदी बरामद

 

बस्ती। छावनी, हरैया और परसरामपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने जनपदीय नाकाबंदी कर 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में संजय पुत्र विजय शंकर निवासी सीतापुर और मुनव्वर पुत्र जाहिद उर्फ अबूमुला निवासी रामपुर शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चाकू, दो मोबाइल फोन और 1800 रुपये नगद बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि अमौलीपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में संजय के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी विक्रमजोत व बाद में सदर अस्पताल बस्ती रेफर किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पशु तस्करी के कई मामलों में वांछित थे।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे 24 अप्रैल को पकड़े गए एक अन्य साथी सलमान को छुड़ाने के प्रयास में इलाके में छिपे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने भी निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।