महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए अयोध्या में शोक और आक्रोश का माहौल देखने को मिला। साहबगंज स्थित राम जानकी मंदिर से चौक तक एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैंडल मार्च का आयोजन कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक दूबे ने इस अवसर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर गया है। उन्होंने इसे न केवल मानवता पर हमला बताया, बल्कि देश की आत्मा पर भी गहरी चोट करार दिया।
श्री दूबे ने कहा कि हर आंख शहीदों और उनके परिवारों के लिए आंसुओं से भरी है, और देश को अब न्याय की प्रतीक्षा है। उन्होंने आतंकवाद के पूर्ण अंत तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस दुखद घड़ी में, संगठन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रत्येक शहीद परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव अजीत प्रताप यादव, नीरज पाठक, विजेश श्रीवास्तव, संतोष दूबे, शिशिर दूबे, दिनेश मिश्रा, दीपक पाण्डेय, संदीप चतुर्वेदी, अभय सिन्हा, रिक्की चौबे, प्रशांत जायसवाल, प्रमोद गौड़, वीरेंद्र सैनी, सरदार जसवीर सिंह, अमिताभ श्रीवास्तव, राकेश तिवारी कक्कू, अमित यादव, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र चौरसिया, अभिषेक सिंह, सरदार सर्वजीत सिंह, नौमीलाल गुप्ता, बृजेन्द्र दूबे, ए एन पाण्डेय, परमिंदर कौर, सुमन दूबे, सोनी, मंजू गौड़, छाया, संगीता, अंकित दुबे, सचिन, काजल पाठक, वासु श्रीवास्तव, विनोद पांडे, बंटी सिंह, गप्पू गुप्ता, मन्नू गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, सतीश पांडे, कौशलेंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राजू, उज्जवल त्रिपाठी, लवकुश पांडे, दिनेश कनौजिया, अज्जू कनौजिया, संजय, शिवांश, अवध किशोर मिश्रा, वरुण सिंह, विशाल मालवीय, सोनू प्रजापति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।