श्रीनगर आतंकी हमले के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन पर आज जिला एवं महानगर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निहत्थे पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सभा की अध्यक्षता की, जबकि संचालन महानगर महासचिव एवं सांसद प्रतिनिधि हामीद जाफर मीसम ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीनगर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष और निहत्थे नागरिकों पर गोलियों से हमला कर उनकी हत्या करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि यह घटना एक नजीर बने और भविष्य में कोई भी आतंकवादी किसी निर्दोष नागरिक की जान लेने का दुस्साहस न करे।
जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि आतंकियों ने जिस बर्बरता से निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, वह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार पर थी। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता। इस प्रकार की घटना देश की एकता और मानवता पर सीधा आघात है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर ऐसी ताकतों का विरोध करने का आह्वान किया जो समाज में डर और हिंसा फैलाना चाहते हैं।
महानगर महासचिव एवं सांसद प्रतिनिधि हामीद जाफर मीसम ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से निहत्थे पर्यटकों पर कायरतापूर्ण हमला किया है, सरकार को इसका जवाब उन्हीं की भाषा में देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार को अपना समर्थन दिया है।
महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव सांसद प्रतिनिधि हामीद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, बलराम मौर्य, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, राकेश पांडे, संजय सिंह, सूरज वर्मा, रियाज अहमद अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय महासचिव शावेज जाफरी, सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, शक्ति जायसवाल, विजय यादव, गौरव पांडे, राजनाथ यादव, राम नवल पाल, तौसीफ खान सरकार, मोहम्मद शमीम महिला पूर्व मंत्री, अमृत राजपाल महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, शिक्षक महासचिव डॉ घनश्याम यादव, अधिवक्ता सभा महानगर अध्यक्ष लाल बहादुर शुक्ला, अधिवक्ता सभा महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विद्या भूषण, अखिलेश चौबे, पार्षद जगत नारायण यादव, विशाल पाल टिंकू, अर्जुन यादव सोमू, कमलेश सोलंकी, उमेश यादव, राम अजोर यादव, योगेश श्रीवास्तव, रिजवान हसनैन, ललित यादव, मोहम्मद सैफी अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष रामकरण यादव, एडवोकेट सुनील तिवारी, राकेश कुमार, अजय यादव, इंद्र प्रताप यादव, विजय प्रताप यादव, संतराम यादव, आवेश खान विक्की यादव, गोविंद यादव, रितेश यादव भल्लू, राम प्रताप, नूर बाबू, अवनीश सिंह, सुरेंद्र यादव, मुकेश यादव, ऋतुराज सिंह, करण यादव मन्नू, सुनील तिवारी, राज कपूर, सलीम सलवानी, इश्तियाक खान, अभय द्विवेदी, प्रदीप यादव, राकेश चौरसिया, राज कपूर, जितेंद्र प्रजापति, सुनील तिवारी आदि शामिल थे।