* खेल प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों की दबी प्रतिभा निखरती है बाहर- राममिलन यादव
पौली। पौली ब्लाक क्षेत्र के बछईपुर मे अंडर आर्म नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस क्रिकेट का उदघाटन राममिलन यादव ने फीता काट कर किया।
उदघाटन का पहला मैच खैरा और चंदौलीमाफी के बीच खेला गया जिसमे चंदौली माफी ने ट्रांस जीत कर पहले फिल्डिंग का फैसला किया बैटिंग करने उतरी खैरा की टीम ने बल्लेबा़ी करते हुए पांच ओवर मे 50 रन का लक्ष्य चंदौलीमाफी को दिया। जिसमे चंदौली माफी की टीम पांच ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 17 रन ही बना पाई ।इस प्रकार उदघाटन मैच खैरा ने 33 रन से जीत कर अपने नाम कर लिया।
इस मौके पर सूरज कनौजिया राम ब्रिज कनौजिया जितेंद्र यादव वीरेंद्र यादव ,विनय निषाद ,गोपी किशन संतोष राना,रफिउल्लाह बब्लू यादव ,कमलेश यादव
सहित तमाम लोग मौजूद रहे।