मोक्षदा जल धारा के संरक्षण हेतु मंगरौरा ब्लाक के औरँगाबाद में हुई ग्राम सभा की बैठक

 

भूटेश्वर महादेव धाम के पर्यटन विकास व चमरौर नदी पर पुल व घाट की हुई मांग

धारा के किनारे हरिशंकरी पौध का रोपण हरियाली फैलाने का संकल्प लिया गया

लोकपाल ने नदी के प्राकृतिक स्वच्छता की सराहना करते हुए इसे निरंतर बनाये रखने का संदेश देते हुए जल का आचमन किया।

प्रतापगढ़। मोक्षदा जल धारा के पुनरोद्धार व ग्रामीण पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु मंगरौरा ब्लाक के औरंगाबाद ग्राम में ग्राम सभा की बैठक हुई। लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की विशेष उपस्थिति में हुई बैठक में ग्राम वासियो ने मोक्षदा जल धारा के प्रबन्धन व संरक्षण कार्य को अनिवार्य ही नही अपरिहार्य भी बताते हुए धारा के किनारे के क्षेत्र को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किये जाने की मांग की। बैठक में ग्राम स्थित अति प्राचीन भूटेश्वर महादेव धाम के मार्ग व मलभूत सुविधाओ के विकास व चमरौरा नदी पर धाम के सामने घाट बनाये जाने की मांग की।

ग्राम पंचायत औरंगाबाद के प्रधान संजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा के बैठक का संयोजन व संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक कुमार तिवारी ने किया। तकनीकी सहायक राज कुमार मिश्र व रोजगार सेवक रवींद्र प्रताप सिंह ने सहयोग किया। बैठक में सर्व प्रथम मोक्षदा जल धारा की प्राचीनता की चर्चा बुजुर्ग नागरिको द्वारा की गई। तदोपरांत गहन चर्चा के बाद सर्व सम्मति से इस अद्भुत जल धारा के संरक्षण व प्रबन्धन में अपना सहयोग व भागीदारी का संकल्प लिया। सभी मे ग्राम पंचायत से इस स्थल को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की। तय हुआ की ग्राम में धारा के किनारे आवागमन हेतु मार्ग विकसित किया जायेगा। साथ ही निमहा गाँव में संपर्क हेतु रपटा पुलिया बनाई जायेगी। धारा क्षेत्र में बंजर भूमि पर मनरेगा पार्क बनाने को प्रस्तावित किया गया।

ग्रामीणों के साथ लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने भूटेश्वर महादेव स्थान व चमरौरा नदी का दर्शन पूजन किया । नदी के प्राकृतिक स्वच्छता की सराहना करते हुए इसे निरंतर बनाये रखने का संदेश देते हुए जल का आचमन किया। ग्रामीणों ने धाम के विकास व नदी पर घाट बनाये जाने की मांग की। जिस पर लोकपाल ने ग्राम पंचायत को मूलभूत कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराये जाने व अन्य कार्यो हेतु पर्यटन सहित सभी संबंधित विभागों तथावजन प्रतिनिधियों के सहयोग से धाम व नदी के अपेक्षित कार्यो हेतु प्रयास करें। सरकार की योजनाओ का लाभ इस क्षेत्र को विकसित कर सकेगा।

ग्राम पंचायत द्वारा लोक भारती के जिला संयोजक दिनेश शर्मा के संयोजन में हरि शंकरी का पौध रोपित कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्ण प्रसाद मिश्र, रवि सिंह, राम दुलार, दिनेश यादव, हरिकेश यादव, महेश यादव, राम विशाल, सियाराम, राधे श्याम, प्रवीण सिंह, गोकुल प्रसाद, श्रवण कुमार, हरि राम, संतोष कुमार व दूध नाथ मौर्य आदि शामिल रहे।