पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, पाकिस्तान और आतंकवाद का फूंका पुतला

बस्ती।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर्रैया इकाई द्वारा पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हर्रैया में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक कर पहलगाम में आतंकवादियों के हमले का विरोध जताया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। एवं कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवादियों के खात्मे को लेकर सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग की। उसके बाद पाकिस्तान के पुतले को फूंक दिया गया। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटन यात्रा पर गए देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों पर धर्म की पहचान कर आतंकवादियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया। करीब 28 लोगों की इसमें जान चली गई वहीं इससे ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री ऋषभ सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नेहा मौर्य, विनय पांडे, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।