काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच ( पंजीकृत) की 156 वीं गोष्ठी धूमधाम से मनाया गया

———————————————

वाराणसी, काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत, वाराणसी की साप्ताहिक 156 वीं गोष्ठी शनिवार को मेरे कार्यालय श्रीवास्तव म्युचुअल फंड सनबीम लहरतारा, यादव कटरा चन्दुआ छित्तुपुरा में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई।

 

इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि वाहिद इकबाल लोहतवी , मुख्य अतिथि मोहकम बनारसी, संचालन श्री मुनींद्र पाण्डेय मुन्ना ने किया।

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तदोपरान्त सरस्वती वंदना सुबोध सिन्हा ने कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

 

आज की गोष्ठी में उपस्थित कवियों और शायरों में हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी, मुनींद्र पाण्डेय मुन्ना, सुबोध सिन्हा, वहिद इकबाल लोहतवी, मोहकम बनारसी, जयप्रकाश मिश्र धानापुरी, गणेश सिंह प्रहरी, गोपाल केशरी, वासिफ बनारसी, मुनींद्र श्रीवास्तव फुर्तीला बनारसी, आशिक बनारसी, खलील राही, राजनारायण पाण्डेय, व किशन यादव इत्यादि रहे।

 

शहर के जानेमाने सुप्रसिद्ध साहित्यिक गोष्ठियों के आयोजक व जकप के प्रदेश अध्यक्ष श्री गंगा सहाय पाण्डेय की धर्मपत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

 

अंत में धन्यवाद ज्ञापित संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने किया उसके उपरांत अल्पाहार के बाद गोष्ठी को विश्राम दिया गया।

 

भुलक्कड़ बनारसी अध्यक्ष,

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच, (पंजीकृत) वाराणसी,