अम्बेडकरनगर।47वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (बालक वर्ग) के प्रातः कालीन पाली का शुभारंभ का माननीय विधान परिषद सदस्य श्री हरिओम पांडेय, आयोजन अध्यक्ष जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, ऑर्गेनाइजिंग सचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ अमित पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे, आयोजन सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह,आदि की उपस्थिति में शनिवार को मंच के सामने रिहल्सल किया गया । दिनांक 20 अप्रैल 2025 को प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव की उपस्थिति में प्रतियोगिता का होगा भव्य शुभारंभ। इस दौरान खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा जिलाधिकारी आयोजन अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं टीमें पहुंच गई हैं
*खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत*
इंजीनियरिंग कॉलेज में देश भर से आने वाले खिलाड़ियों का बहुत ही ऐतिहासिक स्वागत किया गया इन टीमों के मैनेजर और कोच ने मुक्त कंठ से इसकी सराहना की दिल्ली के मैनेजर विनोद ने कहा कि हमारे पूरे खेल जीवन में इतना भव्य स्वागत खिलाड़ियों का नहीं हुआ है।