ग्राम पंचायत कोल्हुआ में सामुदायिक भवन और सड़क निर्माण की मिलेगी शौगात

प्रधान श्रीमती शिवा त्रिपाठी के प्रस्ताव पर विधायक अंकुर राज तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उठाई मांग

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर, – खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अंकुर राज तिवारी ने ग्राम पंचायत कोल्हुआ की मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने ग्राम प्रधान श्रीमती शिवा त्रिपाठी के प्रस्ताव का हवाला देते हुए जनहित में आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग की है।

विधायक द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत कोल्हुआ में अनुसूचित जाति व अति पिछड़े वर्ग की आबादी अधिक है, लेकिन वहां न तो कोई सामुदायिक विकास भवन है और न ही सार्वजनिक आयोजनों जैसे विवाह आदि के लिए कोई समुचित स्थान उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित बस्तियों की सड़कें भी जर्जर स्थिति में हैं।

विधायक ने बताया कि ग्राम प्रधान के अनुरोध के साथ प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का पत्र (दिनांक 03 अक्टूबर 2023) भी संलग्न किया गया है, जिसमें ऐसे क्षेत्रों के विकास हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत शासन की मानक परिधि में आती है, अतः विधायक ने मांग की है कि संबंधित निर्माण कार्यों का आगणन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाए ताकि जल्द से जल्द वहां विकास कार्य शुरू हो सकें।

इस पहल को क्षेत्र की जनता के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि शासन स्तर से शीघ्र आवश्यक स्वीकृति मिल सकेगी।