बस्ती:,परशुरामपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर उसके गांव के ही दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपतितों की तलाश में पुलिस जुट गई है। तहरीर में बताया गया कि उनकी पुत्री का मुंह दबाकर दोनेा गांव तालाब के किनारे लेकर गए और दुष्कर्म किया। जब वह उलाहना देने आरोपित के घर गए तो उनके स्वजन मारपीट करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी व सीओ ने मौके जाकर पीड़ित से जानकारी ली कार्रवाई की बात कही।