महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, 15 अप्रैल, 2025: अयोध्या और आसपास के जिलों के मरीजों के लिए खुशखबरी है। मेदांता हॉस्पिटल ने एक नई पहल की है, जिसके तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अब अयोध्या में नियमित रूप से ओपीडी सेवा प्रदान करेगी।
यह सुविधा न केवल मरीजों की यात्रा की परेशानी को कम करेगी, बल्कि उन्हें अपने ही शहर में विश्वस्तरीय चिकित्सा सलाह और देखभाल भी उपलब्ध कराएगी।
मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस सेवा के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर हर सप्ताह विभिन्न दिनों में ओपीडी के लिए उपलब्ध रहेंगे। कार्डियोलॉजिस्ट, एंडोक्राइन सर्जन, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन, जीआई ऑन्कोलॉजी और बैरियाट्रिक सर्जन अयोध्या के अलग अलग अस्पतालों में अपनी सेवाएँ देंगे। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया, हमारी यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए भी बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। हमारा उद्देश्य यही है कि रोग की पहचान और इलाज में देरी न हो, और मरीजों को समय पर विशेषज्ञों की सलाह मिल सके।