युगो तक  मार्गदर्शक बने रहेंगे बाबा साहब के विचार-डा. वी.के. वर्मा  

बस्ती। पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनके जयन्ती अवसर पर याद किया गया। प्रबंधक डा. वर्मा ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।  वह राजनीतिज्ञ, आंदोलनकर्मी, पत्रकार, समाज  सुधारक, कानूनविद् और समाजशास्त्री के साथ अर्थशास्त्री भी थे। उनके  विचार युगांे तक  मार्गदर्शक बने रहेंगे।
बाबा साहब की जयंती पर आयोजित  कार्यक्रम में मुख्य रूप से  डा. आलोक रंजन वर्मा, डा. मनोज मिश्र,  डा. आर.एन. चौधरी, डा. अतुल कुमार श्रीवास्तव,  डा. लालजी यादव, डा. आलोक वर्मा, डा. रीतेश चौधरी,  डा. चन्दा सिंह, डा. इरफाना बानो, डा. अनीता वर्मा,  डा. जुनेद, डा. सीएम पटेल, डा. राजेश चौधरी, विशाल, सतीश चौधरी,  शिव प्रसाद चौधरी, शिवशंकर, मनीष वर्मा, धु्रवचन्द्र, मनोज गुप्ता,  जग प्रसाद, उदयभान, सूरज, राजेश सिंह, शिवशंकर, उत्कर्ष दूबे, डा.  रामस्वरूप, डा. सतीश, दीन बन्धु, गोल्डी, मनीषा, अतुल, सतीश, पूजा वर्मा, माया वर्मा, अभिषेक शुक्ल, दीपू चौधरी, अनुपम, अशोक, मनीष, विकास, राजन, शिवकुमार, जगदम्बा, शालू,  फूलपती के साथ ही छात्र शामिल रहे।