महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । रामनगरी अयोध्या के स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई। विद्या कुंड क्षेत्र के समीप अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस बायोकोर्स मारुति हेल्थ केयर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजा अयोध्या के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने फीता काटकर इस आधुनिक क्लिनिक का शुभारंभ किया।
बायोकोर्स मारुति हेल्थ केयर सेंटर में नवीनतम चिकित्सा उपकरणों और अनुभवी डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है, जो अयोध्या और आसपास के निवासियों को अब उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उनके अपने शहर में ही प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शैलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने कहा, अयोध्या न केवल एक आध्यात्मिक नगरी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है, बल्कि अब यह आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भी विकसित होगा। बायोकोर्स मारुति हेल्थ केयर इस दिशा में एक सराहनीय और सार्थक प्रयास है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस नई पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया है और इसे अयोध्या के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव बताया है। यह हेल्थ केयर सेंटर आने वाले समय में न केवल अयोध्या के लोगों बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों को भी सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केंद्र में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श और गंभीर बीमारियों का इलाज भी उपलब्ध होगा, जिसमें फिजियोथेरेपी प्रमुख रूप से शामिल है। इस उद्घाटन समारोह में विशिष्ट चिकित्सकों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही, जिनमें न्यूरो सर्जन डॉ. हिमांशु कृष्णा, बी.डी.एस. डॉ. दुर्गेश पाण्डे, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आनन्द मोहन यादव, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रशान्त शुक्ला, फार्मासिस्ट वृजेश कुमार, पीआरओ लवकुश यादव, सतगुरु प्रसाद, किशोर कुमार (अमितेश रामालयम होटल) और आयुष यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बायोकोर्स मारुति हेल्थ केयर का शुभारंभ अयोध्या के नागरिकों के लिए एक उम्मीद की नई किरण लेकर आया है, जो अब अपने शहर में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।