महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । धर्म नगरी अयोध्या में सोमवार को श्रद्धा, सेवा और आतिथ्य के अनुपम संगम के प्रतीक होटल ‘सीतायनम’ का भव्य शुभारंभ हुआ। हनुमानगढ़ी के धर्म सम्राट महंत ज्ञान दास जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि कैसरगंज के लोकप्रिय सांसद बृजभूषण शरण सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
होटल सीतायनम, आरबीएस ग्रुप की एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उत्कृष्ट आवास और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। होटल के प्रबंधक बृजनंदन सिंह ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि ‘सीतायनम’ श्रद्धा और सेवा के मूल्यों के साथ आधुनिकता का आदर्श मिश्रण है। उन्होंने कहा कि होटल का प्रयास अयोध्या आने वाले प्रत्येक अतिथि को घर जैसा आरामदायक और सम्मानजनक अनुभव प्रदान करना है।
इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देते हुए धर्म सम्राट महंत ज्ञान दास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या अब वैश्विक स्तर पर धार्मिक पर्यटन के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने ‘सीतायनम’ जैसे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल श्रद्धालुओं की सुविधाओं में वृद्धि करेगा, बल्कि अयोध्या की प्रतिष्ठा को भी और अधिक बढ़ाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, संत-महंत, व्यापारी वर्ग और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। होटल की भव्यता, उत्कृष्ट सेवाएं और पारंपरिक आतिथ्य शैली ने सभी आगंतुकों को गहराई से प्रभावित किया। इस अवसर पर बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर महंत अवधेश दास, संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास, निर्वाणी अनि अखाड़ा महासचिव महंत सत्यदेव दास, श्री हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास महाराज के उत्तराधिकारी हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास, महंत रामकुमार दास, महंत बलराम दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, महंत मुकेश दास, अभिषेक दास, शिवम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में संत महंतों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होटल ‘सीतायनम’ अयोध्या के पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट और उत्कृष्ट आवासीय विकल्प के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक यादगार और आरामदायक प्रवास का अनुभव प्रदान करेगा।