बस्ती : दुबौलिया बेस स्टेशन की पीआरवी के सिपाही राजीव भारती की संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खाने से बुधवार की शाम को मृत्यु हो गई। वह करीब तीन साल से यूपी 112 में तैनात थे। मूलरूप से गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थानाक्षेत्र के रायपुर का रहने वाले सिपाही दुबौलिया कस्बे के खुशहालगंज स्थित एक मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेले रहते थे। वह अविवाहित बताए जाते हैं। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे उसे अपने साथी पुलिस कर्मी को फोन किया। रोते हुए बताया कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। साथी पुलिस कर्मी उसे वाहन से पहले सीएचसी कप्तानगंज ले गए। यहां से मेडिकल कालेज कैली फिर वहां बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिए गए। इलाज के दौरान बुधवार की शाम मृत्यु हो गई। सिपाही ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर यूपी 112 के प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय ने बताया कि राजू भारती 2014 बैच के कांस्टेबल थे करीब तीन साल से यूपी 112 में पोस्ट थे।