प्रांतीय बैठक को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें-अरुणेन्द्र कुमार

बस्ती। किसी भी संगठन की मजबूती के लिए समय समय पर होने वाले बैठकों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसी क्रम में प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश की आगामी आवश्यक प्रांतीय बैठक 4 मई को कॉमन हाल दारुल शफा लखनऊ के सभागार में आयोजित की गई है, यह जानकारी देते हुए मण्डल अध्यक्ष बस्ती मण्डल बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रांतीय महामंत्री से हुई वार्ता के क्रम में उन्होंने प्रांतीय बैठक को ऐतिहासिक बनाने के लिए योगदान देने की अपील की है, जनपद व मण्डल बस्ती से प्रांतीय आवश्यक बैठक में भाग लेने से पूर्व की जाने वाली तैयारी के लिए आपस में विचार विमर्श हुआ, बताया कि प्रांतीय बैठक में अंबिका पांडेय जिला अध्यक्ष बस्ती, मो. इजहारुलहक अंसारी जिला महामंत्री, प्रदीप कुमार जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष, प्रमोद त्रिपाठी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, अजय पाल जिला उपाध्यक्ष, अशोक राव जिला उपाध्यक्ष, उमेश जी मौर्य जिला संयुक्त मंत्री, विजय कुमार पांडेय जिला संयुक्त मंत्री, राजेंद्र प्रसाद जिला संयुक्त मंत्री, जनपद सिद्धार्थनगर से मण्डल उपाध्यक्ष बस्ती मण्डल बस्ती राधेश्याम वर्मा, जनपदीय पदाधिकारी, अवधेश कुमार सिंह, पंकज चौधरी, अभय प्रताप सिंह, संतकबीरनगर जनपद से जनपदीय पदाधिकारी पंकज कुमार चौधरी आदि की सहभागिता रहेगी, प्रांतीय पदाधिकारियों ने अपेक्षा की है कि सभी प्रतिनिधि गण अपने साथ मांग और समस्याओं को भी संगठन के पैड पर उपलब्ध कराएंगे, जनपदीय अध्यक्ष व महामंत्री गण निर्वाचन हेतु प्रतिनिधि सूची (जिसमें छः सामान्य व दो पदेन) मोबाईल नम्बर सहित अनिवार्य रूप से साथ में लेकर आएंगे, प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न कराने के लिए इच्छुक मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री लिखित प्रस्ताव साथ में लेकर आएंगे।