मृतक संजना गौड़ तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। उनके पिता राजू गौड़ गोरखपुर में व भाई विनय गौड़ मद्रास-तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं। बेटी की मौत से मां हेमा देवी व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम छाया हुआ है। घर पर गांव के लोगों के अलावा रिश्तेदार व अन्य लोग पहुंचे हुए हैं।