महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के एक सरयू स्नान घाट पर उस समय खुशी का माहौल छा गया जब एक श्रद्धालु का खोया हुआ महंगा मोबाइल फोन वापस मिल गया। इंदौर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हेमंत पाल, पुत्र संतोष कुमार पाल, का लगभग नब्बे हजार रुपये कीमत का सैमसंग अलट्रा मोबाइल घाट पर स्नान करते समय कहीं गिर गया था।
मोबाइल खो जाने से परेशान हेमंत पाल को उस समय राहत मिली जब घाट पर रहने वाले एक लड़के, सुमन थापा, को वह फोन मिला। अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सुमन ने तुरंत इसकी सूचना जल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जल पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल मौके पर पहुंची। सुमन थापा ने बरामद मोबाइल फोन जल पुलिस चौकी में जमा करा दिया। जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हेमंत पाल से संपर्क किया और उन्हें घाट पर बुलाकर उनका मोबाइल फोन सकुशल वापस लौटा दिया। अपना महंगा मोबाइल फोन वापस पाकर हेमंत पाल की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल सुरेन्दर यादव और विशेष रूप से सुमन थापा की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज भी ऐसे ईमानदार लोग मौजूद हैं, जिन्होंने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है। इस घटना ने अयोध्या के स्नान घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं को भी प्रभावित किया और हर कोई सुमन थापा और जल पुलिस की त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी की सराहना करता दिखा। यह घटना निश्चित रूप से पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देगी।