ममता चौधरी के परिजनों से मिले महादेवा विधायक दूधराम

महादेवा विधायक दूधराम ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पहुर गाँव पहुंचकर 24 वर्षीया ममता चौधरी के मृत्यु पर परिजनों  को ढाढ़स बँधाया, आपको बताते चलें ममता चौधरी की मौत जनपद संतकबीरनागर के एक निजी अस्पताल मे हो गई थी, देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ममता चौधरी की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस प्रसाशन ने पहले ही इस मामले मे हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है । महादेवा विधायक ने बताया की हम ममता चौधरी के परिजनों के साथ है । दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान महादेवा विधायक दूधराम के साथ वरिष्ठ  समाजसेवी बसपा नेता धरमवीर सिंह मौजूद रहे ।