कुआनो में मिला अज्ञात युवक का शव

बस्ती :नगर थानाक्षेत्र अमहट पुल के निकट कुआनो नदी में करीब 45 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को देखने पर जाहिरा तौर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। दाहिने हाथ पर गोदना से ओम के लिखा मिला है। फ्रेंच कट की दाढ़ी व लोअर व टी शर्ट शव पाया गया है । देखने से डेडबाडी चार से पांच का पुरानी लग रही है। पहचान के लिए 72 घंटे तक के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।