बस्ती – आज दिनाँक 26/7/2023 को आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने वित्त मंत्री श्री मती निर्मला सीतारमण को आयकर तिथि बढ़ाने के लिये पत्र लिखा है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है लगातार सरवर में हो रही दिक्कत व टीडीएस सर्टिफिकेट के अपडेट न होने के कारण आयकर रिटर्न्स भरने में दिक्कतें आ रही है, कई सरकारी व प्राइवेट संस्थानों द्वारा टीडीएस के फीडिंग का काम अभी कंप्लीट नहीं किया गया है जिस कारण आयकर रिटर्न फाइल करने में कठिनाई हो रही है, मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा देश के विकास में आयकर का बहुत बड़ा योगदान है, आयकर दाताओं के ही पैसे से सरकार के सभी विकास की योजनाओं को बल मिलता है, ऐसे में माननीय वित्त मंत्री जी से निवेदन है आयकर रिटर्न की तारीख बढ़ाकर 31जुलाई 2023 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 करने की माँग की है,, जिससे अधिक से अधिक करदाता अपना रिटर्न फाइल कर सके। और देश के विकास में अपनी भूमिका समाहित कर सकें।