महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। साकेत महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अयोध्या श्री सन्तोष कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी जी ने मुख्य अतिथि श्री सन्तोष कुमार शर्मा, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री दीप कृष्ण वर्मा, प्रबन्ध समिति के अवैतनिक मंत्री श्री आनंद सिंघल और प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री अनिल अग्रवाल जी का हार्दिक अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया। अवैतनिक मंत्री आनन्द सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राध्यापकों को और विद्यार्थियों के लिए अयोध्या में बहुत अवसर हैं। सभी को अपने संकल्प निश्चित कर आगे बढ़ना चाहिए । मुख्य अतिथि श्री सन्तोष कुमार शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों को खेल की भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने का सुझाव दिया। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री दीप कृष्ण वर्मा जी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। खेल का शुभारम्भ विगत वर्ष के सर्वोच्च खिलाड़ी शनि गिरि ने मसाल लेकर क्रीड़ा क्षेत्र की परिक्रमा कर किया तथा सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (छात्रा) में प्रथम- आरती, द्वितीय- प्रिया निषाद तथा तृतीय- सुलोचना निषाद , 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (छात्र) में प्रथम- सनन्दन प्रजापति, द्वितीय- निखिल विश्वकर्मा, तृतीय- सचिन प्रजापति; 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (छात्रा)में प्रथम- आरती, द्वितीय- रंजू यादव, तृतीय- आकांक्षा निषाद; 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (छात्र) में प्रथम -शनि गिरि, द्वितीय- अमन कुमार, तृतीय- उत्कर्ष ; 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (छात्रा) प्रथम- सुलोचना निषाद, द्वितीय- प्रियंका, तृतीय- अंजू ; 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (छात्र)में प्रथम -सनानदन प्रजापति, द्वितीय -दीपक यादव, तृतीय- रजनीश निषाद; शाट पट प्रतियोगिता (छात्र) में प्रथम- भानु प्रताप सिंह, द्वितीय -प्रदीप यादव, तृतीय- अभिषेक यादव रहे। कल दिनांक 3 अप्रैल 2025 को हैमर थ्रो, ट्रिपल जंप, 800 मी दौड़ , 200 मी दौड़,1500 मी दौड़ एवं 10000 मीटर दौड़ ,100 मी दौड़ फाइनल, जैवलिन थ्रो, 4×100मी रिले दौड़, डिस्कस थ्रो, लम्बी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस अवसर पर क्रीडा परिषद् के अध्यक्ष प्रो प्रणय कुमार त्रिपाठी, सचिव श्रीमती पूनम जोशी, उप सचिव प्रो आशीष प्रताप सिंह, सदस्य प्रोअंजनी कुमार सिंह , डॉ अविनाश तिवारी, डॉ संतोष सरोज, डॉ निधि मिश्रा, डॉ रीता दुबे, डॉक्टर लवलेश मिश्र, मुख्य नियन्ता डॉ अशोक कुमार मिश्र व डॉ बी के सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ संतोष कुमार व डॉ रवि कुमार चौरसिया, प्रो योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रो शिवकुमार तिवारी, प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो फौजदार यादव, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो अमूल्य सिंह, प्रो पवन कुमार सिंह, डॉ शशी सिंह, डॉ अनूप पाण्डेय, डॉक्टर हरिनाम सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्य प्रोफेसर मिर्जा साहब शाह ने किया।