बस्ती – मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्यौहार ईद उल फितर के मौक़े पर सोमवार को भुवनी ईद गाह पर लोगो ने नमाज अदा की अपनी और अपने देश की खैरो बरकत के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी उसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की बधाई दी इस मौक़े पर, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अजहर हुसैन, बैतुल्लाह, मोहम्मद शोएब, अफसर हुसैन, मोहम्मद शादाब मसवार हुसैन सिराज अहमद मोहम्मद वसीम मोहम्मद दानिश नूरुलऐन, खुर्शीद अहमद, मंसूर अली रहे