महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, उत्तर प्रदेश – चक्रवर्ती राजा दशरथ जी के महल में, देवेंद्र प्रसादाचार्य स्वामी बिंदु गद्याचार्य जी महाराज के परम सानिध्य में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास परम पूज्य डॉ मनोज मोहन शास्त्री जी महाराज अपने मधुर प्रवचनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। यह आध्यात्मिक आयोजन 4 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन चलेगा, जहाँ भक्तजन भगवान कृष्ण की लीलाओं का श्रवण कर सकेंगे। इस पवित्र अवसर पर, सभी धर्मप्रेमी महाराजा दशरथ के महल में सादर आमंत्रित हैं। यह कथा भक्तों के लिए एक अनमोल अवसर है, जहाँ वे अपनी आत्मा को शुद्ध कर सकते हैं और भगवान के प्रति अपनी भक्ति को गहरा कर सकते हैं। आयोजन स्थल।महाराजा दशरथ जी का महल, अयोध्या।समय। प्रतिदिन, शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक।