कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम ग्राम पंचायत के कुडवा प्राथमिक विद्यालय के पास झाड झंखाड से घिरी बाग में आधा दर्जन लोगों ने शनिवार की दोपहर में नीलगाय को घेर कर पकड लिया और पटक कर गला रेतने लगे। ग्रामीणों को आहट लगते ही तीन लोगों को पकड कर थानाध्यक्ष लालगंज सौप दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर से ही कुछ लोग स्कूल के बगल बाग में घूम रहे थे। मौका देख नीलगाय को जाल लगाकर पकड़ लिए और पीट पीटकर घायल कर दिया। बाद में धारदार हथियार से गलारेत रहे थे इसी बीच किसी के आने की आहट सुन झाड़ी में छुप गए। नीलगाय की आवाज सुन बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख झड़ी में छुपे लोग भागने का प्रयास करने लगे इसी बीच ग्रामीणों ने 3 लोगों को पकड़ लिया हालांकि कुछ लोग भागने में सफल हुए। स्थानीय लोगों ने घटना क्रम के बारे में लालगंज पुलिस को बताया। टीम के साथ थानाध्यक्ष सुनील गौड़ मौके पर पहुंच तीनो को हिरासत में ले लिया। पशुचिकित्साधिकारी डॉ. फजील खान ने नीलगाय का पीएम करते हुए शव को दफन कराया। इस तरह की क्रूरता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
Post Views: 161