मां, दो बेटियों को मारने पीटने में पट्टीदार पर मुकदमा

 

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के आमा निवासी अनीता देवी पत्नी स्व. प्रेम प्रकाश चौहान ने अपने पट्टीदार पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है िकवह अपने बाथरूम को ऊंचा कर रही थी, जिसे लेकर उसके पट्टीदार सनोज ने गाली देते हुए उसे, उसकी दो बेटियों को मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।