बहराइच – आज दिनांक 26.03.2025 को जिला जज बहराइच श्री उत्कर्ष चतुर्वेदी, जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कारागार में कैदियों हेतु सुविधाओं व व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर पुरुष बैरक, महिला बैरक, बंदी पाकशाला, क्रीड़ास्थल और अस्पताल वार्ड का जायजा लिया गया तथा बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और कारागार की साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि वे नियमित रूप से कारागार का निरीक्षण करते रहें, शातिर बंदियों पर विशेष नजर बनाये रखें साथ ही समय-समय पर बंदियों की गतिविधियों की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों को निरंतर क्रियाशील रखने और जेल मैनुअल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।