बस्ती टिनिच 25 जुलाई गन्दगी से परेशान ग्रामीणो ने गाव मे ग्राम पंचायत अधिकारी व सफाई कर्मी के खिलाफ नारे बाजी कर गाव के गन्दगी को साफ करने की मांग की आमा न्याय पंचायत में बीते कई माह से कोई सफाई कर्मी तैनात नही है जिससे गांव में कूड़े का ढेर लगा है नालियां भरी हुई हैं ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी का खतरा बढ़ रहा है रास्ते पर इतनी घास है की रात में निकलने से डर लगता है यह समस्या कोई नई नहीं है सफाई कर्मी नहीं आता है ग्रामीणों में राजू,मोहम्मद अहमद,बबलू, रोजन,आदि ने सफाई की मांग की ग्रामपंचायत अधिकारी अवशेष वर्मा से बात हुई उन्होंने बताया कि जानकारी हुई है सफाई जल्दी कराई जाएगी ।।