त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के आदेश दिए जिलाधिकारी ने

सोनभद्र 25 जुलाई जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे श्रावण मास व मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के मकसद से धर्मगुरूओं व अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने श्रावण मास में पवित्र काॅवर यात्रा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, काॅवर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य सुविधा, पार्किंग आदि की व्यवस्था के साथ ही बिजली व्यवस्था आदि सुनिश्चित किये जाने पर विचार-विमर्श करने के साथ सम्बन्धित अधिकारियों को दिये,
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था करते हुए पूरी तैयारी कर लें, ताकि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की समस्या न होने पायें आदि बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें गयें, समन्वय बैठक में सोनभद्र जिले के ताजियादार व धर्मगुरूजन मौजूद रहें और सभी लोगों ने मोहर्रम का पर्व पुरानी परम्परा के अनुसार मनाये जाने पर निर्णय लिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आगामी दिनों में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के मकसद से मुस्लिम धर्मगुरूओं से वार्ता किया और त्यौहार को सकुशल मनाने के लिए आने वाले समस्याओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया, इस मौके पर धर्मगुरूओं द्वारा ताजिये के आने-जाने में समस्या, सड़क, नाली व अन्य बिन्दुओं पर अपने-अपने सुझाव जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित क्षेत्रों के धर्मगुरूओं द्वारा दिये गये सुझाओं को तत्काल अमल में लाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किये। श्रावण मास व मोहर्रम त्यौहार के बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी राबट्र्सगंज निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा प्रभाकर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार ंिसह, सम्बन्धित थानों के सीओ व धर्मगुरूगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *