अंबेडकर नगर।जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता तथा नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर चंद्रप्रकाश वर्मा की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अंतर्गत शिवाला घाट के प्राचीन शिव मंदिर पर तमसा नदी की पूजन के साथ आरती की गई। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिवालय का निरीक्षण किया गया तथा शिव मंदिर में पूजा भी किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने प्राचीन शिव मंदिर की सुंदरता तथा वहां की व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर किया। इस दौरान मौके परडीएफओ, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, तहसीलदार अकबरपुर, जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, सम्मानित पत्रकार वंधु एवं जन मानस मौके पर उपस्थित रहे।