अम्बेडकरनगर।खेल से शारीरिक और मानसिक दक्षता बढ़ती है साथ ही यह खेल सामाजिक सद्भाव का प्रतीक भी माना जाता है यह बातें जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी ने खेल निदेशालय आवंटित राज्य स्तरीय ओपन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहीं जिला विकास अधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त पर उनका उत्साह वर्धन करते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं दी, इससे पूर्व खेल के दूसरे दिन की शुरुआत ओलंपिक संघ और हैंडबॉल संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया हनुमान सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ओलिंपिक संघ खिलाड़ियों के हित के साथ सदैव खड़ा है और जनपद में ज्यादा से ज्यादा खेल हो जिससे यहां के खिलाड़ियों को आगे के लिए प्रेरणा मिले खेल के दूसरे पहर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद डिप्टी सीएमओ डा आशुतोष सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद संबोधित करते हुए कहा खेल के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा है अपने बच्चों को बाल्यावस्था से ही खेल की तरफ ले जाना चाहिए ,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मनरेगा लोकपाल विवेक मेहरोत्रा द्वारा भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा यही खिलाड़ी आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य द्वारा किया गया और संबोधन में खेल की रूपरेखा प्रस्तुत की गई
*सेमीफाइनल में पहुंची वाराणसी, लखनऊ, मऊ एवं गोरखपुर की टीम*
प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच लखनऊ एवं बस्ती के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ ने 15-14 के अन्तर से बस्ती को पराजित किया। दूसरा मैच अयोध्या एवं अमेठी के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या ने 18-14 के अन्तर से अमेठी को पराजित किया। उसके बाद वाराणसी एवं अम्बेडकरनगर के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने 13-8 के अन्तर से अम्बेडकरनगर को पराजित किया। फिर मऊ ने कड़े मुकाबले में बस्ती को 17-16 के अन्तर से पराजित किया, वहीं वाराणसी ने गोरखपुर को 23-13 के अन्तर से पराजित किया। उसके बाद मऊ ने लखनऊ को 26-13 के अन्तर से पराजित किया।
वाराणसी, लखनऊ, मऊ एवं गोरखपुर की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
*’निर्णायक के रूप में इनकी रही मौजूदगी’*
अमित कुमार पाण्डेय चन्दौली, सूर्यभान वाराणसी, मनोज कुमार यादव भदोही, उज्जवल सोनकर वाराणसी, विमलेश ध्रुव संत कबीरनगर, पंकज यादव अयोध्या, नवनीत सिंह वाराणसी, परसुमान मुरादाबाद, दीपक अयोध्या, सचिन अयोध्या, वीरबल शर्मा वाराणसी, विकास सोनकर शामिल है।
इस अवसर पर आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
उसके बाद क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या ने बताया कि की सुबह 08-00 बजे प्रतियोगिता पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी एवं लखनऊ के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल मऊ एवं गोरखपुर के बीच खेला जायेगा। उसके बाद दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के मध्य फाइनल खेला जायेगा।