Basti •
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आगामी नवरात्रि, रामनवमी व ईद पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने बुधवार को पैदल गश्त कर शांति का संदेश दिया। दुबौलिया में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व कलवारी में एसओ जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में संयुक्त गश्त किया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के अर्धसैनिक बलों के जवानों ने असामाजिक तत्वों को सबक व आम नागरिकों में सुरक्षा का एहसास कराया। एरिया डोमिनेशन कर जनपद वासियों में भरोसा दिलाया गया कि आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। साथ ही लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने गांव की गलियों और कस्बा में पैदल गश्त करके स्थानीय इलाके की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। यह रूट मार्च थाना दुबौलिया से प्रारंभ होकर क्षेत्र के मिश्रित क्षेत्र में पहुंचा। गश्त के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, अराजकतत्वों को भी चेक किया गया। उन्हें सख्त हिदायत दी गई।
पैदल गश्त में आरएएफ की 91 वीं बटालियन रही शामिल
पुलिस व अर्धसैनिक बलों के संयुक्त गश्त में रैपिड एक्शन फोर्स की 91वीं बटालियन प्रयागराज के बटालियन बी कम्पनी के सहायक कमाण्डेन्ट विनोद कुमार राव, इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पटेल व तेजू सिंह यादव तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान व स्थानीय दुबौलिया व कलवारी की पुलिस फोर्स शामिल रही। संवेदनशील विशेषरगंज, दुबौलिया बाजार, चिलमा बाजार में भौगोलिक जानकारी करते हुए इलाके में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा साम्प्रदायिक क्षेत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की। दंगा या दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न होने की दशा में थाना पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में परिचितीकरण अभ्यास किया।