श्री सय्यद शादाब हुसैन* वरिष्ठ पत्रकार जदीद मरकज़, आर.एन.आई. न्यूज यूट्यूब चैनल(अनुभव 32 वर्ष) मान्यता प्राप्त पत्रकार को *यूनाइटेड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश बहराइच* का मुख्य संरक्षक के पद पर मनोनयन किया गया है। श्री फैजुल हसन पत्रकार एवं प्रिंसिपल आजाद इंटर कॉलेज बहराइच की मृत्यु के बाद मुख्य संरक्षक का पद रिक्त चल रहा था जिस पर यूनाइटेड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश बहराइच के सभी सदस्यों ने सय्यद शादाब हुसैन के संरक्षक पद पर मनोनीत किए जाने पर सहमति जताई और सय्यद शादाब हुसैन के आने से संगठन को सही मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहेगा जिससे संगठन मजबूत होगा। यूनाइटेड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश बहराइच की तरफ से सय्यद शादाब हुसैन को बधाई व शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।