देवरपट्टी ग्राम सभा का कोटे का चुनाव हुआ सम्पन्न

संवाददाता अनुराग उपाध्याय

बिहार /  प्रतापगढ़:- प्रतापगढ़ जिले के बिहार विकासखंड के देवरपट्टी के कोटे का चुनाव सप्लाई इंस्पेक्टर शिव कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में बिहार के देवराहा बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज में संपन्न हुआ, वही चुनाव में 3 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन उसके बाद एक ने नाम वापस कर भीम सरोज दे दिया समर्थन वही भीम सरोज निवासी देवरपट्टी बिहार एवं मंथना देवी निवासी देवरपट्टी फूलपुर के बीच हुए चुनाव में कुल 1003 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें दोनों प्रत्याशी के वोट की संख्या अलग अलग हैं,जिसमें भीम सरोज को 695 लोगो का समर्थन मिला और मंथना देवी को 308 लोगो का समर्थन मिला वही भीम सरोज ने मंथना देवी से 387 वोट का बढ़त बनाकर चुनाव में जीत दर्ज की वही चुनाव बाघराय थाना प्रभारी त्रिलोकी नाथ पांडेय के दिशा निर्देश में उपनिरीक्षक घनश्याम कांस्टेबल सुभाष यादव, सत्यप्रकाश आदि पुलिस कांस्टेबल की देखरेख में संपन्न हुआ। कोटे के चुनाव के दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर शिव कुमार मिश्रा,एडीओ पंचायत चंद्रमणि पांडेय,ए डी ओ कॉपरेटिव धर्मेंद्र निगम,एवं देवरपट्टी ग्राम प्रधान ज्योति यादव ,ग्रामीण विजय सिंह,राजेश कुमार साहू,सुरेश मोदनवाल,रामदीन सरोज, देवरपट्टी प्रधान पति अमर सिंह यादव,कुलदीप मिश्रा आदि समस्त ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *