लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने अपराध पर सख्ती दिखाते हुए शातिर अपराधी मुन्ना बाबू उर्फ सोनू और तालिब को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं में सक्रिय थे और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने, नकदी और चोरी में प्रयुक्त सामान बरामद किया है। इस गिरफ्तारी से इलाके में राहत की सांस ली गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुन्ना बाबू उर्फ सोनू के खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना ठाकुरगंज में 0511/2024, 0086/2025 और 0127/2025 मुकदमे शामिल हैं। इन मुकदमों में धारा 305(ए), 317(2) और 331(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, अभियुक्त तालिब के खिलाफ भी 0086/2025 और 0127/2025 मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों अपराधी क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और पुलिस को इनकी तलाश थी।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान मिला। बरामदगी में सोने और चांदी के कई गहने, नकदी और चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल शामिल है। पुलिस ने इनके पास से सोने का एक लाकेट, एक पीली धातु की घड़ी, एक सफेद धातु का सिक्का, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक करधनी, तीन लाकेट, छह जोड़ी बिछिया, एक सोने की चेन, पांच जोड़ी सोने के कान के टॉप्स और 21,500 रुपये नगद बरामद किए। इसके अलावा, एक लोहे की सब्बल भी जब्त की गई, जिसका इस्तेमाल ये ताले तोड़ने के लिए करते थे।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भूहर निरीक्षक शुभम कुमार, उपनिरीक्षक रोहित वाचा, कांस्टेबल शिवम सिंह, कांस्टेबल दीप नारायण और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह शामिल थे। पुलिस टीम की सतर्कता और सक्रियता के कारण इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सका।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। इस गिरफ्तारी से ठाकुरगंज और आसपास के इलाकों में अपराध पर लगाम लगेगी और लोगों को राहत मिलेगी। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।