सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई नौतनवां ने जताया विरोध

नौतनवां (महराजगंज)जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई नौतनवां की एक बैठक अध्यक्ष अतुल जायसवाल जी की अध्यक्षता में उनके आवास पर संपन्न हुई।

उक्त बैठक में सीतापुर में दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या को लेकर कड़ी निंदा की गयी। उनके हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की गयी। साथ ही साथ मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व पचास लाख का आर्थिक सहयोग देने की सरकार से मांग की गयी। इसके अलावा मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी।

 

इस मौके पर मुख्य रूप से क्लब के संरक्षक जगदीश गुप्ता, महामंत्री मुराद अली, विनोद पटवा, बद्री प्रसाद अग्रहरी, मोहम्मद आरिफ व संदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।