रिपोर्ट ओंकार चतुर्वेदी
संतकबीरनगर। सेमरियावा ब्लॉक के सालेपुर चौराहा जो नेशनल हाईवे 28 से उत्तर 3 किलोमीटर दूर स्थित है वहां पर आज सुबह गैस लदी हुई डीसीएम की गाड़ी और कार में हुई जोरदार टक्कर स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह करीब 9:00 बजे एक बड़ी घटना चौराहे पर हुई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है परंतु गाड़ी छटग्रस्त हो गई है फोर व्हीलर गाड़ी मारुति इंडिका के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जैसा की चौराहा काफी व्यस्त रहता है और सड़क के किनारे पटरिया पर अतिक्रमण लगा रहता है जिस कारण से आए दिन सेमरियावा तक जाने वाली सड़क पर दुर्घटना होती रहती है जैसा कि यह देखा जा रहा है कि देश प्रदेश जनपदों में अनेक जगह ऐसी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है जिसमें काफी लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर जीवन की आखरी सांस ले रहे हैं अब सवाल यह उठता है कि यह सड़क दुर्घटनाएं कब और किस तरह से बंद होगी इस पर जिम्मेदारों को अपनी नजर और दृष्टिकोण का एक मंथन अवश्य करना चाहिए और सरकार को चाहिए कि वह यातायात पुलिस को सक्रिय करें और जगह-जगह चालकों द्वारा जो अनैतिक रूप से अतिक्रमण या तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाई जा रही है उन्हें नियंत्रित किया जाए और होने वाली सड़क दुर्घटना को सीमित किया जाए।