पर्यावरण संरक्षण जीवन के लिए महत्वपूर्ण . डॉ0 रघुनाथ चौधरी

बस्ती – महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा श्रमदान पर जन जागरूकता रैली निकाली गई, रैली को महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नूतन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,यह जन जागरुकता रैली कंपनी बाग से शास्त्री चौक तक निकाली गई,तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई कर श्रम दान किया गया,

विशेष शिविर के द्वितीय सत्र ,बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ रघुनाथ चौधरी, ए पी एन पी जी कॉलेज बस्ती ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, मुख्य अतिथि डॉ रघुनाथ चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में जीवन के लिए महत्वपूर्ण है,आज वैश्विक परिवेश में पर्यावरण संरक्षण का जो अभियान चलाया जा रहा है उसमे आम जन की सहभागिता जरूरी है, प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण स्वयं करे, समाज के आधी आबादी का प्रतिनिधत्व करने वाली महिलाएं पर्यावरण संरक्षण की दिशा सार्थक प्रयास कर रही है,जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा,

कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा रघुवर पाण्डेय ने किया

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गेश गुप्ता,नेहा श्रीवास्तव ,कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय, सहित एन एस एस की स्वयं सेविकाएं उपस्थित रही,