अम्बेडकर नगर ।एनटीपीसी टांडा में 54वें *राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस* के अवसर पर *राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह* का भव्य शुभारंभ किया गया। यह सप्ताह *04 से 10 मार्च* तक विभिन्न कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ *प्रातः 09:30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुरक्षा पार्क* में हुआ, जहां मुख्य अतिथि *कार्यकारी निदेशक श्री जयदेव परिदा* ने *राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज* फहराया एवं उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को *सुरक्षा शपथ* दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने बिहेवियर बेस्ड सुरक्षा बीबीएस का भी उदघाटन किया। श्री परिदा ने अपने संबोधन में कहा कि *”सुरक्षा केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि हमारी कार्य संस्कृति का हिस्सा होनी चाहिए। सुरक्षित कार्यस्थल से न केवल उत्पादन बढ़ता है, बल्कि यह कर्मचारियों के स्वास्थ्य और संस्थान की निरंतर प्रगति में सहायक होता है।”*
इस वर्ष की *सुरक्षा थीम* – *”सुरक्षा और स्वास्थ्य: विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण”* के अनुरूप, कार्यक्रम के दौरान *केऔसुब (CISF) की अग्नि शमन शाखा* द्वारा *आग से बचाव* पर एक *प्रदर्शन (डेमो)* किया गया। इसके बाद एक *सुरक्षा ड्रिल* का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीकों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने बिहैवियर बेस्ड सुरक्षा कक्ष का उदघाटन भी किया।
*सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए* एक *नुक्कड़ नाटक* का भी मंचन किया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंतर्गत *प्रतियोगिताओं, जागरूकता सत्रों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों* का आयोजन पूरे सप्ताह किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों को *औद्योगिक सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा* से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अभय कुमार मिश्रा, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।