अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में लाटरी का होगा आयोजन
दोपहर दो बजे से लेकर पौने चार बजे तक चलेगा कार्यक्रम बस्ती: नई शराब नीति के तहत दुकानों की संख्या घट जाएगी। नए सत्र 2025-26 में देसी शराब की 198, बीयर और अंग्रेजी शराब की 128 कंपोजिट दुकानें रहेंगी। नई दुकानों के आवंटन के लिए लोगों ने 17 से 27 फरवरी तक तय फीस जमा कर आवेदन किया था। इसके अलावा एक माडल शाप की चार दुकानों का आवंटन किया जाना है। कुल 6197 आवेदन सही पाए गए हैं। आबकारी निरीक्षक सिटी सुनील कुमार ने बताया कि माडल शाप की दुकानों के लिए 90 हजार, कंपोजिट दुकान के लिए 85 हजार, देसी शराब के लिए 60 हजार रुपये जमा कराए गए हैं। इनसे करीब 32 करोड़ रुपये आवेदन के तौर पर जमा कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि छह मार्च को दिन में दो बजे से पौने चार बजे तक अटलबिहारी प्रेक्षागृह में में ई लाटरी से दुकानों का आवंटन होगा। 11 मार्च को शराब की दुकानों के लिए रुपये जमा किए जाएंगे। एक अप्रैल से नई शराब नीति के तहत दुकानों से शराब मिलेगी।