बांग्लादेश, शेख हसीना की सरकार गिराने वाले छात्रों ने किया पार्टी बनाने का ऐलान

ढाका बांग्लादेश में सियासी भूचाल फिर से आने वाला है। छात्र नेताओं द्वारा अब अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया गया है। ये वहीं छात्र है जिन्होंने शेख हसीना की सरकार गिरा दी थी।
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। उन्होंने मोहम्मद यूनुस को अपना इस्तीफा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई पार्टी बनाने की घोषणा जल्द की जाएगी। जातीय नागरिक समिति के मुख्य आयोजक सरजिस आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी बनाने का एलान किया है।
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में नेताओं के बीच आंतरिक स्थिति की पैदा हो गई है। बांग्लादेश आर्मी चीफ (सेना प्रमुख) ने भी सभी नेताओं को चेतावनी दी है। सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने कहा,”देश की कानून व्यवस्था खराब होने के कुछ कारण हैं। पहला कारण हैं कि हम आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं। अगर आप अपने मतभेदों को नहीं भुलाते हैं तो इससे दिक्कत होगी। देश की संप्रभुता जोखिम में पड़ जाएगी। मैं चेतावनी दे रहा हूं। सभी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं, जिससे शरारती तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका मिल रहा है।” सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने नेताओं को कहा कि मैं सिर्फ आपको वार्निंग दे रहा हूं। इसके पीछे कोई निजी एजेंडा नहीं है। मैं देश की भलाई में यह बात कह रहा हूं। मैं सिर्फ शांति बहाली चाहता हूं।
बता दें कि पिछले साल सरकार नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किए थे। आंदोलनकारी छात्रों ने शेख हसीना सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किए। इस हिंसक प्रदर्शन में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। छात्र आंदोलन की वजह से न सिर्फ शेख हसीना की सरकार गिर गई बल्कि उन्हें अपने परिवार के साथ भाग कर भारत में शरण लेनी पड़ी।